- Advertisement -
दिनेश धीमान/ इंदौरा। जिला पुलिस द्वारा गठित एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गांव छन्नी बेली में एक महिला से 22.25 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी महिला ने नशे की सामग्री अपने गुप्तांग में छुपाकर रखी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला परमजीत उर्फ पम्मा पत्नी राजिंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की एक टीम छन्नी बेली गांव में छापेमारी के लिए पहुंची थी। टीम को एक महिला द्वारा अपने ही घर में नशे का कारोबार चलाने की सूचना मिली थी।
पुलिस टीम परमजीत के घर पहुंची और घर की तलाशी लेने के साथ-साथ महिला आरक्षी द्वारा परमजीत की भी तलाशी ली गई। परमजीत की तलाशी के दौरान महिला आरक्षी ने उक्त मात्रा में हेरोइन बरामद की जिसे परमजीत ने अपने गुप्तांग में छुपाकर रखा हुआ था। एसपी ने बताया कि परमजीत के खिलाफ डमटाल पुलिस चौकी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी परमजीत तीन बार नशे की सामग्री के साथ पकड़ी जा चुकी है और उसकी लाखों रुपए की संपति को सील किया जा चुका है। एसपी का कहना है कि नशे के खिलाफ जारी मुहिम निरंतर जारी रहेगी और नशा तस्करों से सख्ती से निपटा जाएगा।
- Advertisement -