- Advertisement -
नई दिल्ली। हमारे हाथ की रेखाएं हमारे बारे में बहुत कुछ जानती हैं। इन रेखाओं को देखकर यह भी जाना जा सकता है शादी किस तरह से होगी। हम आज आपको बताएंगे कि किस तरह से आप सिर्फ अपनी हाथ की रेखाओं को देखकर पता लगा सकते हैं कि आपकी लव मैरिज होगी या अरेंज? लेकिन उसके लिए आपको पता होना चाहिए कि आपके हाथ में विवाह की रेखा कौन सी है।
छोटी उंगली की रेखा और ह्रदय रेखा के बीच की दूरी को गिन कर इस रेखा का पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति का विवाह किस उम्र में होगा। इन दोनों रेखाओं के बीच की दूरी लगभग 50 वर्ष तक का बोध कराती है। यदि विवाह रेखा इस दूरी के बीच में हो तो इसका मतलब होता है कि आपका विवाह 25 वर्ष की आयु में होगा और यदि विवाह रेखा, ह्रदय रेखा के पास हो, तो आपका विवाह 25 वर्ष से पहले भी हो सकता है अत:ऐसी स्थिति में कम उम्र में विवाह के योग बनते हैं। एक स्पष्ट विवाह रेखा जिसमें कोई टूट-फूट ना हो या कोई द्वीप उपस्थित हो, इसका अर्थ है कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ही अच्छा रहने वाला है।
यदि विवाह रेखा के आसपास कुछ छोटी रेखाएं हैं तो यह वैवाहिक जीवन में प्यार और रोमांस को दर्शाती है। यदि विवाह रेखा से फूटकर दो रेखाएं बनती है, तो यह विवाह में देरी या वैवाहिक जीवन में निराशा को दर्शाती है। यदि विवाह अंत में जाकर फूटती है और दो रेखाएं बनती हैं तो यह वैवाहिक जीवन में अलगाव को प्रकट करती है।
- Advertisement -