-
Advertisement
बाबरी विध्वंस की बरसी आज: अयोध्या सहित काशी, मथुरा में हाई अलर्ट, ये थी प्लानिंग
लखनऊ। 6 दिसंबर यानी आज बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। यूपी के डीजीपी ने सभी जिलों के कप्तान को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं डीजीपी ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर किसी भी कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान करने से सख्त मना किया है। वहीं, यूपी के चार प्रमुख शहर, अयोध्या, काशी , मथुरा और अलीगढ़ में भारी फौर्स की तैनाती की गई है। अलीगढ़ में कुछ नेताओं को नोटिस भी दिया गया है।
इधर, आज के दिन को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा जैसे कुछ संगठनों ने आज मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक का ऐलान किया था। महासभा की इस धमकी के बाद योगी सरकार सतर्क हो गई। साथ ही ईदगाह के आसपास चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फौर्स तैनात कर दिया।
वहीं, पूरे मथुरा शहर में धारा 144 लगा दी। बता दें कि बीते कल यानी रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने जलाभिषेक का प्रोग्राम मथुरा की जगह आज 12 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर करने की घोषण की थी।
यह भी पढ़ें: यूपी इलेक्शन से पहले वसीम रिजवी ने कबूला हिंदू धर्म, गरमाई सियासत
आज मस्जिद की तरफ जाने वाले सभी लोगों का पहचान पत्र चेक किया जा रहा है। उनकी तलाशी ली जा रही है। उसके बाद ही मस्जिद की तरफ जाने दिया जा रहा है। वहीं, मथुरा पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है।
एसएसपी मथुरा के मुताबिक अब तक सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर 4 अलग अलग एफआइआर दर्ज हो चुकी है। आज श्री कृष्ण जन्म भूमि स्थान और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के आस पास गाड़ियों की आवा जाहि बाधित रहेगी, बकायदा इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।
मथुरा पुलिस प्रसाशन के अनुसार सोशल मीडिया और अलग अलग जगहों से जानकारी मिली थी कि कुछ संगठन 6 दिसंबर और इसके आस पास की तारीखों में यहां कुछ यात्रा वगैरह निकालने की तैयारी कर रहे हैं। प्रशासन से इसकी कोई इजाजत नहीं ली गई थी और प्रशासन से इजाजत मांगी जाती तो भी ऐसी किसी यात्रा वगैरह की इजाजत हम देते नहीं।
मथुरा एसएसपी ने बताया कि हमने ईदगाह मस्जिद के आस पास लोकल हमारी पुलिस बल उसके अलावा दूसरे जिलों से भी पुलिस बुलाई है, उसे तैनात किया है। आरएएफ और पीएसी के जवान भारी तादात में तैनात किए हैं।