- Advertisement -
मुंबई। खुफिया सूत्रों के अनुसार, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (Jaish e Mohammad) से नाता रखने वाला हैदराबाद (Hyderabad) का एक व्यक्ति तीन राज्यों में ट्रेनों को निशाना बना सकता है। इस सूचना के बाद महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
ये हैं हमले के प्रमुख टारगेट
रेलवे सुरक्षा बल ने लंबी दूरी की ट्रेनों, विशेष तौर पर जम्मू से आने और जाने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश जारी कर दिया है। इस व्यक्ति ने 22 फरवरी को मुंबई और गुजरात के कुछ स्टेशनों को पत्र लिखकर हमले की धमकी (Terror threat) दी थी। इसके बाद तीनों राज्यों में आरपीएफ (RPF) को अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार पुलवामा हमले के बाद आतंकी, रेलवे स्टेशनों, मंदिरों और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को निशाना बना सकते हैं।
पुलवामा हमले से जुड़े तार
आरपीएफ को प्रदेश तथा स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त करने का निर्देश दिया गया है। सीनियर अधिकारियों ने सभी सिक्यॉरिटी एजेंसियों को संवेदनशील स्टेशनों की लिस्ट सौंपी है। बताया जाता है कि धमकी देने वाला हैदराबाद का यह आतंकी पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में भी शामिल रहा है।
- Advertisement -