- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक (Air strike) के बाद सीमा पर हलचल काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान के कुछ लड़ाकू विमान ने भारतीय एयर स्पेस का उल्लंघन करते हुए सीमा में घुस गए हैं और बमबारी कर रहे हैं। इसके मद्देनजर पठानकोट, लेह, जम्मू, श्रीनगर और एयरपोर्ट्स (Airports) को हाई अलर्ट (High alert) पर रखा गया है। कई कमर्शियल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई है। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तानी जेट फाइटर विमान ने भारतीय एयर स्पेस (Indian Airspace) का उल्लंघन करते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास 4 जगहों पर बम गिराए हैं। भारतीय वायुसेना की गतिविधियों के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट को व्यवसायिक उड़ान के लिए रोक दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आम नागरिकों के लिए रनवे अगले 3 घंटे तक के लिए बंद रहेगा। वहीं, नेशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल गृह मंत्रालय पहुंचे हैं, जहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक शुरू हो चुकी है।
- Advertisement -