- Advertisement -
हिमाचल अभी अभी। प्रदेश में बीते तीन दिन से लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश ने जनजीवन पर खासा असर डाला है। बुधवार को भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) और निचले क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी रात से बर्फबारी हो रही है। पर्यटकों (Tourists) ने सुबह रिज पर बर्फबारी का आनंद लिया। पहाड़ों की रानी शिमला ये वर्ष 2020 की दूसरी बार बर्फबारी है। इस बर्फबारी से एक तरफ तो पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों और बागवानों के चेहरे खिल गए हैं दूसरी तरफ स्थानीय जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- Advertisement -