- Advertisement -
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High court) की जोधपुर पीठ ने हाल में राज्य में 400 से अधिक शिशुओं की मौत पर संज्ञान लेते हुए मामले में राज्य सरकार (State Govt) से रिपोर्ट मांगी है। बतौर रिपोर्ट्स, दिसंबर 2019 में बीकानेर के अस्पतालों में कम-से-कम 162, जोधपुर में 146 व कोटा में 110 बच्चों की मौत हुई है। मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी। मंगलवार को हाईकोर्ट में 2017 में बांसवाड़ा के सरकारी अस्पताल में एक महीने में 90 बच्चों की मौत के मामले में सुनवाई हुई।
इसी दौरान चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांति और जस्टिस पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की बेंच ने हाल में सरकारी अस्पतालों में हुई बच्चों की मौत पर स्वत: संज्ञान लिया। जस्टिस राजवेन्द्र सारस्वत ने कोर्ट में जनता का पक्ष रखते हुए अस्पतालों के हालात बताए। गौरतलब है कि सिर्फ दिसंबर जोधपुर में 146 बच्चों की अस्पताल में मौत हो चुकी है। इनमें से 102 नवजात हैं। वहीं, कोटा में एक माह भीतर सौ अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। मामले में 10 फरवरी को अगली सुनवाई होगी। मेडिकल कॉलेज मथुरा दास माथुर अस्पताल और उमेद अस्पताल में बाल रोग विभाग संचालित करता है।
- Advertisement -