- Advertisement -
सोलन। प्रदेश इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को हाईकोर्ट ने राहत दे दी है। हाईकोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर पांच अक्टूबर तक के लिए रोक लगा दी है और पुलिस को इस मामले की पूरी रिपोर्ट पांच अक्तुबर को पेश करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि बाबा हरदीप सिंह पर 27 सितंबर को जानलेवा हमला हुआ था। मामले को लेकर पुलिस ने करीब 15 आरोपियों को नामजद किया था। जिसमें से एक को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही थी, लेकिन बाकी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग थे। इस मामले में एक आरोपी ने हाईकोर्ट से पहले ही अग्रिम जमानत ले ली थी और बाकी आरोपियों को हाईकोर्ट ने सोमवार को अग्रिम जमानत दीए जोकि पांच अक्टूबर तक जारी रहेगी।
- Advertisement -