- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Bollywood Actress Deepika Padukone) स्टारर ‘छपाक’ (Chhpak) पर संकट के बादल दिखते नजर आ रहे हैं। क्योंकि, फॉक्स स्टूडियो की फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी (Lakshmi Aggrawal की वकील को क्रेडिट दिए जाने संबंधी याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। लक्ष्मी का केस लड़ने वाली वकील अपर्णा भट्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में उन्हें फिल्म में क्रेडिट न दिए जाने की याचिका दायर की थी, जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने फिल्म मेकर्स को रिलीज से पहले फिल्म में अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने के आदेश दिए थे। लेकिन फॉक्स स्टूडियो ने दिल्ली हाई कोर्ट में पटियाला हाउस के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका (Petition)दायर की थी। हाई कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को सही बताया है।
दिल्ली हाई कोर्ट के पटियाला कोर्ट के फैसले को सही ठहराने के बाद अब फिल्म में पीड़िता की वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देना होगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अपर्णा भट्ट को क्रेडिट दिए बिना 15 जनवरी से मल्टीप्लेकस में फिल्म पर रोक लगा दी जाएगी और लाइव स्ट्रीमिंग आदि में भी प्रदर्शन नहीं होगा, जबकि अन्य के लिए ये रोक 17 जनवरी से होगी।
- Advertisement -