- Advertisement -
High Court : कुल्लू। भुंतर में मासूम की रेप के बाद हत्या मामले में पुलिस की ओर से बरती जा रही ढील को लेकर प्रदेश हाईकोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने मामले में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी के अलावा डीसी और एसपी कुल्लू से जवाब मांगा है। बता दें कि 28 अप्रैल को हुई इस वारदात के बाद पुलिस इस मामले को अब तक सुलझाने में नाकाम रही है। जिसके चलते मंडी के किसान बचाओ हिमाचल बचाओ अभियान के सदस्यों ने इस प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और हाईकोर्ट सहित राष्ट्रपति और राज्यपाल को इसकी एक विस्तृत शिकायत सौंपी थी। हालांकि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पांच जुलाई को कुल्लू पुलिस से इस संदर्भ में चार सप्ताह के भीतर पुलिस जांच की स्टेट्स तलब करने के आदेश जारी कर दिए थे।
पुलिस को यह जवाब चार दिनों के भीतर प्रदेश हाईकोर्ट को सौंपना होगा। प्रदेश हाईकोर्ट ने स्पष्ट तौर पर इस मामले में पुलिस की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या-क्या जांच की है। उधर, एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि उच्च न्यायालय ने भुंतर में हुए रेप और हत्या कांड के मामले में अब तक का स्टेट्स मांगा है। पुलिस इस मामले की रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है और निर्धारित समय के भीतर उच्च न्यायालय को इसकी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : High Court का आदेश: कोर्ट में अधिकारी और कर्मचारी उचित परिधान में ही हों उपस्थित
- Advertisement -