- Advertisement -
सोलन। प्रदेश लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के सौजन्य से सोलन जिला की तहसील अर्की (Arki) के गांव घड़याच में वन मोहत्सव का आयोजन किया गया। वन मोहत्सव का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी (Himachal Pradesh High Court Senior Judge Dharam Chand Chaudhary) ने किया। अर्की तहसील की कुंहर पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव घड़याच में मनाए गए वन मोहत्सव में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों व स्थानीय जनता सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घड़याच, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज, राजकीय उच्च पाठशाला लडोग, राजकीय माध्यमिक पाठशाला जगून, रामानुज पब्लिक स्कूल नवगांव व नेशनल पब्लिक स्कूल धुन्धन के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर लगभग 1500 देवदार व बान के पौधे लगाए गए। महोत्सव के इस कार्यक्रम में न्यायाधीश चौधरी की पत्नी प्रोमिला चौधरी भी विशेष अथिति के तौर पर उपस्थित थीं। न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों ने पौध रोपण से पहले प्राचीन बाड़ी महादेव मंदिर में शीष नवाया व पूजा-अर्चना की। मंदिर कमेटी व अर्की बार एसोसिएशन की ओर से जस्टिस चौधरी को सम्मानित भी किया गया। पौध रोपण कार्यक्रम के पश्चात उच्च न्यायालय के अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।
सभी उपस्थित स्कूलों के छात्रों में से एक एक छात्र ने पर्यावरण के संदर्भ में अपनी बात रखी, जिसे जस्टिस चौधरी ने बहुत सराहा। जस्टिस चौधरी ने पर्यावरण व तरक्की के आपसी तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण की अनदेखी कर हमारी तरक्की हमें बर्बादी की ओर ले जाएगी। कार्यक्रम के अंत में अर्की धाम का आयोजन भी किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा न्यायालय व प्रशासन से जुड़े कई बड़े आलाधिकारी भी शामिल हुए।
- Advertisement -