Home » हिमाचल » शिमला: हाईकोर्ट ने टैक्सियों के मीटर विक्रेताओं के नाम-पते मांगे
शिमला: हाईकोर्ट ने टैक्सियों के मीटर विक्रेताओं के नाम-पते मांगे
Update: Thursday, September 13, 2018 @ 12:19 PM
शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने परिवहन विभाग से उन सभी मीटर विक्रेताओं का नाम पता मांगा है, जिन्हें टैक्सियों में मीटर लगाने के ठेके दिए गए हैं। कोर्ट ने यह आदेश परिवहन निदेशक ने हलफनामे के जवाब में दिए। हलफनामे में बताया गया था कि टैक्सियों में मीटर लगाने के लिए 29 अगस्त को अधिसूचना जारी कर मीटर लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। हलफनामे में यह भी बताया गया है कि प्रति किलोमीटर किराए का भी निर्धारण किया जा चुका है।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायाधीश सन्दीप शर्मा की बेंच ने इससे पहले एक याचिका के दौरान पूछा था कि पंजीकृत की गई कुल गाड़ियों में कितनी टैक्सियां पंजीकृत हैं, जो शिमला शहर में चलाई जा रही हैं। कोर्ट ने यह भी पूछा था कि क्या टैक्सी मालिकों ने मीटर लगा रखे हैं या नहीं। साथ ही साइन बोर्ड पर किराया दर्शाया है या नहीं। मामले की अगली सुनवाई 20 सितम्बर को होगी।