- Advertisement -
दयाराम कश्यप/ सोलन। उपमंडल कसौली में एक निजी स्कूल (Private School) के बच्चों से भरी टाटा सूमो हादसे का शिकार हो गई। इस गाड़ी में 14 स्कूली बच्चे सवार थे। कुठाड़ की ओर से चंडी की तरफ जा रही यह तेज रफ्तार (High Speed) गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के एक ओर सीधी नीचे लुढ़क गई। गनीमत रही कि गाड़ी पेड़ और तारों में फंसकर रूक गई, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। यह हादसा उपतहसील कृष्णगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी कुठाड़ के तहत पड़ने वाले गांव बनलगी के निकट शनिवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे पेश आया।
गाड़ी को अनियंत्रित होता देखकर बनलगी के स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े। उन्होंने गाड़ी में सवार 14 बच्चों को बाहर निकाला। ज्ञात रहे कि इस तरह की कई प्राइवेट नंबर गाड़ियां धड़ल्ले से स्कूल के बच्चों की ढुलाई कर रहीं हैं। क्योंकि स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों को लाने और ले जाने की कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही, जिसके चलते अभिभावकों को मज़बूरन अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए इन गाड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है। कुठाड़ के पास एक ही हफ्ते में घटने वाली यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी 17 फरवरी को स्कूल के बच्चों को ले जा रही निजी कार बस से टकरा गई थी। इस संदर्भ में आरटीओ सोलन ने बताया कि प्राइवेट नंबर की गाड़ियों में बच्चों की ढुलाई करना गलत है। इस तरह की प्राइवेट नंबर गाड़ियों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -