- Advertisement -
मंडी। शहर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो कारों को बुरी तरह से रौंद डाला। हादसा रविवार दोपहर चंडीगढ़-मनाली एनएच शहर के साथ लगते सौली खड्ड में पेश आया। मिली जानकारी के अनुसार सौली खड्ड में आरटीओ ऑफिस के पास पंडोह की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ओवरटेक करते समय ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को रौंदता हुआ नीचे लुढ़क गया। यह सारी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई।
बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि सामने आई इनोवा कार को वह घसीटते हुए अपने साथ ही ले गया। जबकि पास ही एक अन्य कार को चालक उसे वहां पार्क करने लगा था। वह भी इसकी चपेट में आ गया। इस कार को भी ट्रक की टक्कर से भारी नुकसान हुआ है। जबकि कार चालक को हल्की चोटें आई हैं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रक चालक पूर्ण चंद पुत्र हरनाम सिंह गांव काहनपुर देहरा का रहने वाला है।
- Advertisement -