- Advertisement -
कांगड़ा। शिमला -मटौर एनएच पर कांगड़ा (kangra) के निकट समेला में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक रेलवे (Railway) पुल से टकरा गया। हादसे में ट्रक सडक़ पर टेढ़ा हो गया और उसका ऊपरी हिस्सा लोहे के पुल के साथ फंस गया। इस दौरान कांगड़ा से शिमला, देहरा व ऊना की तरफ जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई है। ऐसे में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ट्रैक की पुली में ट्रक फंसने से लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ा। हादसे के कारण करीब एक घंटे तक यातायात जाम रहा और करीब 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उक्त पुली में फंसे ट्रक को हटाने के लिए पुलिस को क्रेन का प्रयोग करना पड़ा।
इस संबंध में डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि वाहनों को लेकर जा रहा ट्रक रेलवे पुल के नीचे से क्रास होते समय फंस गया। इस कारण कांगड़ा-शिमला हाईवेपर जाम लगना शुरू हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा दिया गया। ट्रक को हाईवे से हटा दिया गया है। इसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई।
- Advertisement -