-
Advertisement
HighCourt | CPS | Breaking
/
HP-1
/
Nov 14 20242 months ago
हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशानुसार सभी मुख्य संसदीय सचिवों ने गाड़ी व दफ्तर छोड़ दिए हैं। अब एक-दो दिन में ये सीपीएस शिमला में मिले सरकारी बंगले भी छोड़ देंगे। पदों से हटाए गए सीपीएस अब विधानसभा सचिवालय की ओर से शिमला में मकान मिलने के इंतजार में है। वहीं, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बीती शाम को ही गाड़ी, बंगला, दफ्तर और स्टाफ जैसी सुख-सुविधाएं छीनने के आदेश जारी कर दिए थे। इनसे स्टाफ और गाड़ियां रात में ही वापस ले ली गई थी।
Tags