-
Advertisement
कुपवी कॉलेज में शिक्षकों के पद भरें सरकार, हाईकोर्ट ने दिए आदेश- रिपोर्ट भी की तलब
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने चौपाल उपमंडल कुपवी के डिग्री कॉलेज में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के आदेश जारी किए हैं।कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश वीरेंदर सिंह की खंडपीठ ने राज्य सरकार से अनुपालना रिपोर्ट तलब की है। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि शहर के स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षकों की तैनाती की गई है। कोर्ट ने अपने आदेशों में कहा कि सरकार शहर के उन शिक्षकों को प्रदेश के दूर दराज के स्कूलों में तैनाती दे सकती है, जिन्होंने अपना सामान्य कार्यकाल पूरा कर लिया है।
कुपवी कॉलेज के पास अपनी खुद की इमारत भी नहीं है
अदालत ने सरकार की ओर से दायर स्टेटस रिपोर्ट का अवलोकन कर पाया कि कुपवी के डिग्री कॉलेज में शिक्षकों के आठ पद स्वीकृत किए गए है जोकि सभी खाली पड़े हैं। इसी तरह गैर शिक्षकों के दस पद स्वीकृत किए गए है। इनमें से केवल चपरासी के तीन और चौकीदार के दो पद भरे गए हैं। दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर अदालत ने संज्ञान लिया है। खबर में प्रकाशित किया गया था कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जय राम ठाकुर ने नवंबर 2021 में घोषणा की थी कि इस दूर-दराज के उप-विभाजन में एक कॉलेज खोला जाएगा।
पहले बैच को जुलाई 2022 में भर्ती कराया गया था। हालांकि कॉलेज में पांच चपरासी और एक क्लर्क है, लेकिन कोई भी शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है। कॉलेज के पीटीए संघ ने दो निजी शिक्षकों को काम पर रखा है। कुपवी कॉलेज के पास अपनी खुद की इमारत भी नहीं है। कक्षाओं को पास के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एक स्टोररूम में शुरू किया गया था, जो अब इसे खाली करना चाहता है।मामले पर आगामी सुनवाई 26 जून को होगी।