- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा-राजवाड़ इलाके में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के पोस्टर मिलने से दहशत का माहौल है। ऐसा पहली बार नहीं जब कश्मीर में किसी आतंकी संगठन ने अपने पोस्टर चस्पां कर दहशत का माहौल कायम किया हो। हिजबुल द्वारा लगाए गए पोस्टरों में फौजियों से दूरी बनाए रखने की बात कही गई है।
पोस्टरों पर लिखा है, फौजियों से दूरी बनाए रखनाए पुरानी की हुई गलतियों से बाज आना। हिजबुल ने अपने पोस्टरों में लड़कियों को पर्दे में रहने की हिदायत दी है। इसके साथ ही यह भी लिखा है किए पोस्टर को फाड़ने वाले अपनी जिंदगी के खुद जिम्मेदार होंगे। वहीं, दूसरी ओर खबर है कि श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी की इस घटना में दर्जनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
- Advertisement -