- Advertisement -
Him Mani : धर्मशाला। एचआरटीसी की बेड़े में 30 नई सुपर लग्जरी हिम मनी बसें शामिल हो गई हैं। इन बसों में पुछ बैक सीट सहित एलइडी टीवी आदि की सुविधा होगी। परिवहन मंत्री जीएस बाली के जन्मदिन पर 27 जुलाई को बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह बसें जिला मुख्यालय से दिल्ली के लिए चलेंगी। इनका किराया साधारण बसों से थोड़ा ज्यादा होगा। अभी निगम के पास 30 बसें पहुंची हैं और इन्हें विभिन्न डिपुओं में भेज दिया गया है। निगम ने पूरी ही बस सीधे कंपनी से खरीदी है।
- Advertisement -