- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय धाविका हिमा दास ने महज दो हफ्ते में चौथा गोल्ड मैडल देश के नाम किया है। उन्होंने चेक गणराज्य में टेबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.25 सेकंड पूरा कर गोल्ड अपने नाम किया। उनके अलावा पुरुषों में मोहम्मद अनस ने 400 मीटर रेस को 45.40 सेकंड में पूरा कर गोल मैडल जीता। हिमा ने अपना 2 जुलाई को पहला गोल्ड जीता था उसके बाद से यह उनका चौथा गोल्ड है।
बता दें, हिमा ने 2 जुलाई को उन्होंने पोलैंड में हुई पोंजान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में 23.63 सेकंड में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद 8 जुलाई को पौलेंड में ही हिमा ने दूसरा गोल्ड जीता। कुटनो एथलेटिक्स मीट में हिमा ने 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा किया था। जबकि, भारत की अन्य धाविका केरल की धाविका विस्मया ने 24.06 सेकंड में रेस पूरी करते हुए सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद 13 जुलाई को हिमा ने चेक गणराज्य में क्लाडनो एथलेटिक्स मीट में हिमा ने 23.43 सेकंड में 200 मीटर पूरे किए और गोल्ड मेडल जीता। हिमा ने टेबोर एथलेटिक्स मीट में अपना चौथा गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 23.25 सेकंड में 200 मीटर पार करके गोल्ड जीता।
- Advertisement -