-
Advertisement
Himachal: घर में कहासुनी के बाद व्यक्ति ने निगला जहर, होशियारपुर में तोड़ा दम
ऊना। हिमाचल (Himachal) के जिला ऊना (Una) के पुलिस थाना अंब के तहत अलोह गांव में करीब 50 वर्षीय के व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनवर पुर नूरदीन अलोह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर को अनवर की किसी बात को लेकर घर में कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते उसने घर मे कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था।
यह भी पढ़ें: Una : घर से कॉलेज के लिए निकला था छात्र, संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उसे उपचार के लिए होशियारपुर के किसी निजी अस्पताल (Private Hospital) में ले गए थे। जहां उसकी मौत हो गई। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम होशियारपुर के लिए रवाना हो गई है।