-
Advertisement
Himachal | Air Quality Index | Diwali |
दिवाली से एक दिन पहले हिमाचल में हवा खराब होने लगी है। इससे एयर क्वालिटी इंडेक्स बिगड़ रहा है। प्रदेश के 5 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 माइक्रो ग्राम के स्तर को पार कर गया है। इसकी बड़ी वजह धूल और पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली बताई जा रही है। बद्दी का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 177 माइक्रो ग्राम के साथ सबसे खराब हुआ है। शिमला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 24 घंटे में बढ़कर 52 माइक्रो ग्राम हो गया। इसी तरह मनाली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 28 से 89 माइक्रो ग्राम, धर्मशाला का 45 माइक्रो ग्राम से बढ़कर 67 हो गया है।