- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में इस बार सेब का कारोबार डेढ़ करोड़ के आंकडे़ को भी पार नहीं कर पाएगा। बागवानी विभाग के निदेशक एमएल धीमान ने कहा कि अब तक एक करोड़ 46 लाख 683 पेटियां देश की विभिन्न मंडियों में भेजी गई हैं। कुछ लाख पेटियों का उत्पादन अभी शेष है। उन्होंने कहा कि हमें 1.92 करोड़ सेब की पेटियों के उत्पादन का अनुमान था, लेकिन इस बार उत्पादन 1.50 करोड़ पेटियों तक सिमट जाएगा।
बागवानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्तूबर तक देश की विभिन्न मंडियों में 1 करोड़ 46 लाख पेटियां पहुंची हैं। जबकि 2017 में अक्तूबर महीने तक ही 1 करोड़ 78 लाख पेटियों की सप्लाई हो चुकी थी। हालांकि प्रदेश में सेब सीजन समाप्ति की ओर है, लेकिन जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों का माल शेष बचा हुआ है।
अब तक 2 लाख 92 हजार 13 मीट्रिक टन सेब मंडियों तक पहुंच चुका है। जबकि मंडी मध्यस्थत्ता योजना के तहत एचपीएमसी ने 14 हजार 934 मीट्रिक टन और मिफैड ने 11 हजार 694 मीट्रिक टन सेब खरीदा।
उल्लेखनीय है कि इस बार जिला किन्नौर और जिला शिमला के लॉ बेल्ट में सेब की फसल काफी कम थी। खास कर जिला किन्नौर में इस बार पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी कम फसल की पैदावार हुई।
- Advertisement -