- Advertisement -
हिमाचल में यूं तो बहुत सारे ट्रैक हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं,इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो अभी भी अनजाने हैं।
जिला कांगड़ा के शाहपुर से सटे बोह गांव की तरफ नजर घुमाएं तो यहां भी देखने व छुट्टियां बिताने के लिए बहुत कुछ है।
बोह का खबरू झरना किसी को भी तपती गर्मी में देखते ही ठंडक देने लगता है, ये झरना इस जगह की सुंदरता को भी बढ़ाता है।
बोह से होकर पहाड़ियों से गुजरता ट्रैक रास्ते भर किसी को भी आनंदित करता है, यहां पर चारों ओर बिखरी हरियाली आंखों को सकून देती है।
शाहपुर से करीब बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह धीरे-धीरे पर्यटन की दष्टि से विकसित होने लगी है, पर्यटक भी यहां पहुंचने लगे हैं।
- Advertisement -