-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच Himachal ने स्टूडेंट को घर-घर पहुंचा दी Books, बना पहला राज्य
शिमला। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच ऑनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ स्टूडेंट को किताबे घर पर पहुंचाने वाला हिमाचल (Himachal) नंबर वन राज्य बन गया है। यानी हिमाचल प्रदेश पूरे देश में इस तरह का काम करने वाला पहला राज्य होगा, जिसने स्टूडेंट की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए किताबें (Books) उनके घर पर ही पहुंचा दी हैं। ये जानकारी देते हुए एजुकेशन मिनिस्टर सुरेश भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: तीन मई तक बंद रहेंगे Govt. Office और शिक्षण संस्थान, ये प्रतिबंध भी रहेंगे जारी
उन्होंने बताया कि इस काम के लिए केंद्रीय मानव संसाधान मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी हिमाचल की सराहना की है। याद रहे कि कोरोना संकट के बीच बंद चल रहे स्कूली स्टूडेंट की पढाई घर से ही ऑनलाइन हो रही है। बावजूद इसके स्टूडेंट को बिना किताबों के बेहद परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा था, इसी बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्टूडेंट को किताबें उनके घर पर ही मुहैया करवा दी हैं।