-
Advertisement

बैडमिंटन का U19 नेशनल चैंपियन बना हिमाचल, सिंगल और डबल्स दोनों जीते
Last Updated on June 10, 2023 by sintu kumar
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने कर्नाटक को हराकर ग्वालियर में चल रही 66 वीं अंडर 19 राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (National Badminton Championship) का खिताब जीत लिया है। सिंगल्स के फाइनल में हिमाचल प्रदेश के शिवांश ने कर्नाटक के तुषार सुनील को 21-16 एवं 21-16 से हराया, जबकि डबल्स मुकाबले में शिवांश और प्रनव की जोड़ी ने कर्नाटक के तुषार एवं जैयद को 27-25, 19-21 , 21-16 से जीता।
अंडर -19 राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के प्रशिक्षक राजेन्द्र शर्मा जो राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय हमीरपुर में एवं प्रदीप ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाडी में शारीरिक शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने स्कूलों की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, सीबीएसई, आंध्र प्रदेश, और राजस्थान, कर्नाटक को हराकर कर राष्ट्रीय चैंपियन बने हैं। हिमाचल की टीम ने सभी टीमों को एकतरफा मुकाबले में हराया है।
प्रतियोगिता में शिवांश , प्रनव चंदेल, मोहित, विनायक, एवं दक्ष ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की लड़कियों ने भी क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई है। लड़कियों में पाखी, साइना कटोच, प्रज्ञा, पलक, यक्षिता ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। लड़कियों की टीम के प्रशिक्षक भगवान दास, कैलाश गांगटा, जबकि टीम मैनेजर रणबीर एवं कमला ठाकुर है।
यह भी पढ़े:भारतीय महिला हॉकी टीम ने जूनियर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया