- Advertisement -
Himachal Bhawan Delhi: नई दिल्ली/शिमला। VIP ठहराव के लिए बने Delhi स्थित Himachal Bhawan के Outsource Employees को Salary के लाले हैं, पिछले चार माह से वेतन न मिलने से वह Financial Crisis से गुजर रहे हैं। Shimla की Corporate Care नामक Company के पास इनका Contract है, यह सभी कर्मी बीते कई वर्षों से Outsource आधार पर काम कर रहे हैं। इनमें कुछ कर्मी रिस्पेशन, कुछ वेटर तो कुछ किचन में काम करते हैं। अब हालत यह है कि इनके पास कोई रास्ता नहीं है, जिसके पास जाकर यह अपना दुखडा रो सके। जबकि Mandi House स्थित Himachal Bhawan में रोजाना प्रदेश से मंत्री-अफसर आकर रुकते हैं पर इनका दर्द कौन जाने। Himachal Bhawan के Outsource Employees की कुल संख्या 12 है।
दिक्कत Himachal Pradesh Tourism Development Corporation (HPTDC) की तरफ से आ रही है। यह दिक्कत यूं तो जून 2017 से ही चली आ रही है,पर कंपनी किसी तरह इसे अपने स्तर पर खींचती रही, अब Company के लिए भी हाथ खडे करने वाली स्थिति पैदा हो चुकी है। इस बाबत जब Corporate Care Company के कर्ताधर्ता Jai Singh Thakur से बात की गई तो उनका कहना था कि HPTDC से बात हुई है, इस माह समस्या खत्म होने की बात कही गई है। उनका कहना है कि इस वक्त करीब 36 लाख की Outstanding है, जबकि 30 लाख वह अपने स्तर पर वहन कर चुके हैं। उन्हें HPTDC से इस माह Outstanding खत्म कर सारी अदायगी होने का आश्वासन मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस माह में इसका निवारण हो जाएगा।
- Advertisement -