-
Advertisement
धर्मशाला में बीजेपी की आक्रोश रैली, विस सत्र से पहले सरकार के खिलाफ बोला हल्ला
धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of himachal vidhansabha) मंगलवार यानी 19 दिसंबर से धर्मशाला के तपोवन में शुरू हो रहा है। सत्र के ठीक एक दिन धर्मशाला में माहौल गरमाया हुआ है।बीजेपी ने धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड (Dharamshala Police Ground) से जनाक्रोश रैली निकाली। इस रैली में कांगड़ा जिला की 15 विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल रहे, ये सभी लोग कांग्रेस सरकार ( Congress Govt) के एक वर्ष का कार्यकाल का विरोध कर रहे हैं।रैली में पार्टी के प्रदेशाध्याक्ष राजीव बिंदल , नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित कांगड़ा के सभी वरिष्ठ नेता शामिल है। धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड से कचहरी अड्डा तक आक्रोश रैली निकाली और बीजेपी के नेताओं ने रैली को संबोधित किया।
कोई काम नहीं किया तो जश्न किस बात काः जयराम
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कुछ तो गलत हुआ है, जिसके चलते प्रदेश में लोग बड़ी संख्या में सड़क उतर रहे हैं। 11 दिसंबर को जश्न में कुर्सियां खाली हो रही थी, लेकिन 18 को जोश-जनून के साथ पहुंचे हैं, तिल धरने की जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को अंदाजा लग गया कि आने वाला वक्त उनके लिए खराब है। कांग्रेस नेताओं ने भी माना है कि काम कोई हुआ नहीं, बस सरकारी तंत्र का दुरप्रयोग करके जश्न मनाया। प्रियंका-राहुल झूठे जश्न मनाने के लिए नहीं पहुंचे, शिमला होते हुए भी मुखर गई। 1500 चले हुए संस्थानों को बंद कर दिया, त्रासदी से पीड़ित लोगों, गारंटियों से लोगों को ठगा और कोई काम नहीं किया क्या उस बात का जश्न मनाया जा रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा सीपीएस, ओएसडी व मित्रों से पद भरे जा रहे हैं। एक साल में 14 हजार करोड़ लोन ले लिया है, और गारंटियों का कोई अता पता नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के शोर में कांग्रेस सरकार हिल जाएगी।
bjp
प्रदेश में सुक्खू नहीं दुक्खू सरकार हैः खन्ना
बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रदेश में सुक्खू नहीं दुक्खू सरकार है, हर कोई प्रदेश में दुःखी है। उन्होंने कहा कि पांच साल तक इन्ही गारंटियों पर खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियों से अब प्रदेश बचता रहा है। केंद्र में पहले स्कैम की रोज खबर मिलती थी। आज केंद्र में सरकार मोदी की बनने से अब हर रोज योजना आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने फेल होने पर जनता के पैसे से जश्न मनाया है। कांग्रेस ने म्रत्यु प्रमाण पत्र 500 का कर दिया, पॉवर अट्रॉर्नी का पैसा बढ़ा दिया, टैक्स जनता पर लाद दिये हैं।
दूध-गोबर के नाम पर लोगों को ठगाः बिंदल
बीजेपी अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि आक्रोश दिवस की कड़ी में सिरमौर से लेकर धर्मशाला तक 11 रैलियों के बाद आज बड़ा जन आक्रोश सड़कों में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि लोग रैली में सरकार के खिलाफ सरकार को बदलने के लिए पहुंचे हैं। सरकार ने 11 दिंसबर को धर्मशाला में एक साल जश्न मनाया, बीजेपी नेता पूछा क्यों मनाया तो कहा कि एक साल कांग्रेस सरकार चली तो जश्न मनाया। लेकिन आम जनता को क्या मिला? 22 लाख बहनों महिलाओं को पैसे देने थे, जोकि चार हजार करोड़ एक साल का बनता है, जोकि पांच में 20 हजार करोड़ बनता है। पांच लाख बेरोजगार को रोजगार देने की बात कहकर युवाओं को ठगा है। दूध-गोबर के नाम पर लोगों को ठगा है, बिजली को 300 यूनिट का इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर विधायक पवन काजल, विक्रम ठाकुर, रणवीर निक्का, चौधरी सुखराम, महामंत्री त्रिलोक कपूर सहित पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।