-
Advertisement
राजनीति की खूबसूरत तस्वीर : बीजेपी-कांग्रेस के First Timer MLA नड्डा से मिले
नई दिल्ली। राजनीति यूं तो बेहद खतरनाक खेल है,अकसर प्रतिदंद्वी कीचड़ ही उछालते मिलेंगे। लेकिन इस बार हम आपके सामने राजनीति की दूसरी तस्वीर लेकर आ रहे हैं। जो, बेहद खूबसूरत (Beautiful picture of politics) दिखेगी। जी,हिमाचल के पहली बार निर्वाचित विधानसभा सदस्य यानी एमएलए (First Time MLA of Himachal) तीन दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के तहत दिल्ली आए हुए हैं। इनमें बीजेपी (BJP) व कांग्रेस दोनों ही दलों के एमएलए शामिल हैं।
इस तरह की मुलाकात शायद ही कभी हो
बीजेपी एमएलए अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिलना चाह रहे थे। उन्हें गुरुवार शाम छह बजे का वक्त मिल गया। यहीं से राजनीति की एक खूबसूरत तस्वीर उभरकर सामने आई। जब बीजेपी के एमएलए नड्डा से मिलने गए तो वह अपने साथ कांग्रेस (Congress) के पहली बार बने एमएलए को भी ले गए। यानी नड्डा से मुलाकात बीजेपी के एमएलए ने ही नहीं की बल्कि कांग्रेस के एमएलए भी साथ रहे।
नड्डा के साथ राजनीति से ऊपर उठकर पहले सबका परिचय हुआ,फिर सामान्य चर्चा। चूंकि,नड्डा भी हिमाचल से ताल्लुक रखते हैं,इस नाते बहुत सारे नेताओं को वह भी नाम से जानते हैं। लेकिन इस तरह की मुलाकात का अवसर शायद ही कभी मिला हो। इससे पहले बुधवार को ये सभी एमएलए इसी तरह दिल्ली में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu) से भी मिले थे।