-
Advertisement
उपचुनाव से पहले बीजेपी दिग्गज धर्मशाला में
धर्मशाला। हिमाचल बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक धर्मशाला में हो रही है। दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष धर्मशाला पहुंच चुके हैं। सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी धर्मशाला में पहुंच गए हैं। इस बैठक में प्रदेश में होने वाले तीन उप चुनावों सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा। बीजेपी वर्किंग कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी के मिशन रिपीट को लेकर दो दिन तक चर्चा होगी। वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभा के चुनाव को लेकर भी आगामी रणनीति बनेगी। कोरोना काल में सरकार की ओर से किए गए कार्य व जनता तक ले जाने वाले मुद्दों पर भी चर्चा होगी।