-
Advertisement
हिमाचल बीजेपी 4 दिसंबर को करेगी रिव्यू मीटिंग, सभी प्रत्याशियों से ली जाएगी फीडबैक
शिमला। हिमाचल में बीजेपी 4 दिसंबर को समीक्षा बैठक करेगी। इस दौरान सभी 68 प्रत्याशियों से फीडबैक लिया जाएगा। इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के अलावा बीजेपी के प्रदेशअध्यक्ष सुरेश कश्यप शामिल रहेंगे। इस बैठक में चुनाव में 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के अलावा अन्य नेताओं से फीडबैक (Feedback) लेकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में इन प्रत्याशियों से चुनाव के समय किस तरह की परेशानियां सामने आईं और किस नेता ने उनका साथ नहीं दिया के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब ई संवाद एप्लीकेशन पर दर्ज होगी छात्रों की हाजिरी
बैठक में प्रत्याशियों से वोट प्रतिशतता पर भी बात की जाएगी। किस प्रत्याशी (Candidates) को किस बूथ पर कितने प्रतिशत वोट मिल सकते हैंए इस पर चर्चा की जाएगी। फीडबैक के आधार पर बीजेपी 8 दिसंबर को निकलने वाले चुनाव परिणाम के नजदीक पहुंचेगी। हालांकि बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं से इसकी फीडबैक ले ली है, लेकिन कुछ प्रत्याशी अभी तक अपने फीडबैक पार्टी हाईकमान को नहीं दे सके हैं। जानकारी देते हुए सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव समाप्त होने के बाद बीजेपी के नेता एमसीडी दिल्ली के चुनाव में कार्य करने चले गए हैं। बीजेपी के 25 से अधिक नेता दिल्ली चुनाव में काम कर रहे हैं। दिल्ली नगर निगम का चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) प्रचार थमने के बाद सभी प्रत्याशी वापस लौट आएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए भाजपा ने 4 सितंबर को शिमला में बैठक तय की है।