-
Advertisement
#HPBose: D.El.Ed. CET स्पोर्ट्स कैटेगरी काउंसलिंग की तिथियां घोषित
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड #HPBose ने सत्र 2020-2022 डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन सीईटी-2020 (D.El.Ed. CET 2020) की जनरल स्पोर्ट्स (General Sports), एस स्पोर्ट्स, एसटी स्पोर्ट्स व ओबीसी स्पोर्ट्स कैटेगरी की काउंसलिंग की तिथि तय कर दी है। काउंसलिंग 7, 8 व 9 सितंबर को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में प्रातः 10 बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 162 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों की पालना के साथ आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः #HPBose ने D.El.Ed. CET की परीक्षा का रिजल्ट किया आउट
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थी बायोडेटा फोर्म भर कर तथा अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगरी उपकैटेगिरी प्रमाण पत्र तथा Sports & National and above से संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों के साथ उक्त की सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लगाएं। के परीक्षा के परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org.in) पर जा कर देख सकते हैं व D.El.Ed. CET 2020 में सीटों के आवंटन से संबंधित प्रक्रिया की तिथियां स्पोर्ट्स काउंसलिंग (Counseling के उपरांत अलग से बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी की जाएंगी। परीक्षा के परिणाम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।