-
Advertisement
बिग ब्रेकिंगः हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की TET परीक्षा का Result किया आउट
धर्मशाला। #HPBose हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टैट परीक्षा (TET Exam) का रिजल्ट आउट (Result Out) कर दिया है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि आठ विषयों की टैट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 25 से 28 अगस्त तक आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर टैट जून 2020 लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम (Exam Results) प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: #HPBose: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया यह रिजल्ट- जानिए
आर्ट्स टैट में 16636 अभ्यर्थी बैठे थे और 7074 पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम 42.52 फीसदी रहा है। नॉन मेडिकल टैट की परीक्षा 5898 अभ्यर्थियों ने दी थी। इसमें मात्र 528 ही पास हो पाए गए हैं। परिणाम 8.95 फीसदी रहा है। मेडिकल में 5451 छात्र परीक्षा में बैठे और 1190 पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम 21.83 फीसदी रहा है। जेबीटी टैट की परीक्षा 7715 छात्रों ने दी थी। इसमें 1566 पास हुए हैं और रिजल्ट 20.3 फीसदी रहा है। एलटी की परीक्षा 4987 छात्रों ने दी है और 1857 पास हुए हैं। रिजल्ट 37. 24 फीसदी रहा है। शास्त्री की परीक्षा में 2463 अभ्यर्थी बैठे और 526 पास हुए हैं। रिजल्ट 21.36 फीसदी रहा है। पंजाबी की परीक्षा 128 छात्रों ने दी है और 43 ही पास हुए हैं। रिजल्ट 33. 59 फीसदी रहा है। उर्दू की परीक्षा में 13 छात्र बैठे और दो ही पास हुए हैं। रिजल्ट 15.38 फीसदी रहा है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स विषय में एक अभ्यर्थी का परिणाम आरएलडी रखा गया है, जबकि जेबीटी विषय के एक अभ्यर्थी का नकल से संबंधित मामला पाए जाने पर यूएमसी रखा जा रहा है। उपरोक्त अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी अस्थाई उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरांत तैयार की गई अंतिम उत्तर कुंजी अनुसार तैयार किया गया है। परीक्षा परिणाम संबंधी अन्य जानकारी के लिए परीक्षार्थी दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
[img src=” https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/Bhushan-Jewellers-3.jpg”] an example image [/img]