-
Advertisement
#HPBose Breaking: बोर्ड ने जारी किया यह रिजल्ट, 51.06 फीसदी रहे सफल
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (#HPBose) ने राज्य मुक्त विद्यालय 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट 51.06 फीसदी रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की दसवीं कक्षा की परीक्षा सितंबर 2020 का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया जाता है। राज्य मुक्त विद्यालय 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 23412 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से 11953 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। 10588 का परिणाम रीअपेयर रहा है।
यह भी पढ़ें: #HPBose: शिक्षा बोर्ड ने यह रिजल्ट किया आउट, 49.75 फीसदी रहा
उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन करना है तो वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 25 नवंबर तक रुपये 500 प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क व रुपये 400 प्रति विषय पुनर्निरीक्षण के लिए शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन ऑफलाइन (Offline) मान्य नहीं होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान दूरभाष संख्या 01892-242199 पर सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट (Website) पर देखा जा सकता है।