-
Advertisement
#HPBose: बोर्ड ने D.El.Ed.CET स्पोर्ट्स कैटेगरी काउंसलिंग की तिथि की तय
धर्मशाला। डीईएलईडी सीईटी 2020 (D.El.Ed.CET 2020) स्पोर्ट्स कैटेगरी की काउंसलिंग 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यह काउंसलिंग जिला स्तर पर सभी 12 सरकारी डाइट में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा सत्र 2020-2022 डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन सीईटी-2020 की जनरल स्पोर्ट्स (General Sports), एससी स्पोर्ट्स, एसटी स्पोर्ट्स व ओबीसी स्पोर्ट्स कैटेगरी की काउंसलिंग को प्रशासनिक कारणों से स्थगित किया गया था। अब 17 सितंबर को जिला स्तर की सभी 12 सरकारी डाइट में प्रात 10 बजे से शाम पांच बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: #Monsoon_ Session: कोरोना काल में निजी स्कूलों की फीस को लेकर क्या बोली सरकार
अभ्यर्थी केवल 17 सितंबर को अपनी सुविधानुसार नजदीकी सरकारी डाइट में जाकर अपनी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं, जिसके उपरांत स्पोर्ट्स काउंसलिंग के बारे में कोई भी विचार नहीं किया जाएगा। स्पोर्ट्स काउंसलिंग (Sports Counseling) के लिए कुल 162 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं, जिसकी सूची बोर्ड वेबसाइट hpbose.org.in पर जा कर देख सकते हैं। डीईएलईडी सीईटी 2020 सत्र 2020-2022 में सीटों के आवंटन से संबंधित प्रक्रिया की तिथियां स्पोर्ट्स काउंसलिंग के उपरांत अलग से बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी की जाएंगी। परीक्षा के परिणाम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।