-
Advertisement
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पास की पुलिस भर्ती की परीक्षा, रिटन टेस्ट में आए 32 नंबर
शिमला। हिमाचल पुलिस भर्ती (Himachal Police Recruitment) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of School Education) ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर ली है। बोर्ड ने यह परीक्षा अनुसूचित जाति वर्ग से पास की है। बोर्ड को 32 अंक भी हासिल हुए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह आवेदन महिला कांस्टेबलों (Women Constables) के रिक्त पदों के तहत किया था। जानकारी के अनुसार कांगड़ा पुलिस (Kangra Police) की ओर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। इस दौरान क्रमांक नंबर 5443 में अभ्यर्थी ने अपने नाम की जगह पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का नाम अंकित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने प्रयोगशाला तकनीशियन की लिखित परीक्षा की रद्द, यह है बड़ी वजह
अभ्यथी ने भरा गलत नाम
एसपी कांगड़ा (SP Kangra) डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग से भरे गए इस फार्म में पिता का नाम अशोक कुमार दर्शाया गया है, जबकि लिखित परीक्षा (Written Exam) में 32 अंक हासिल कर अगले चरण में प्रवेश भी किया है। अभ्यर्थी की ओर से की गई यह गलती अब लिखित परीक्षा के घोषित की गई सूची में उजागर हुई है। ऐसे कई नाम थे, जोकि अभ्यर्थियों की ओर से गलत भरे गए हैं। एक्सल सीट में वही नाम दर्शाए गए हैंए जो अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान भरे थे। हो सकता है कि अभ्यर्थी के नाम वाले कॉलम में शिक्षा बोर्ड का नाम भर दिया गया हो।
यह भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग: हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट
26346 उम्मीदवारों ने पास की लिखित परीक्षा
बता दें हिमाचल में पुलिस कांस्टेबलों (Police Constables) के पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में 74ए757 उम्मीदवार शामिल हुए। इनमें से 26346 ने लिखित परीक्षा पास की, जबकि 47365 असफल रहे। 1046 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। कांस्टेबलों के पदों के लिए कुल 187476 आवेदन प्राप्त हुए थे। पुलिस भर्ती बोर्ड (Police Recruitment board) के चेयरमेन जेपी सिंह ने बताया कि पांच अप्रैल को घोषित कांस्टेबल भर्ती का परिणाम हिमाचल पुलिस की आधिकारित वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अब क्वालिफाइड उम्मीदवारों को जिला भर्ती कमेटी की ओर से दस्तावेजीकरण के लिए बुलाया जाएगा।