-
Advertisement

Himachal Budget 2025 Live : गाय-भैंस के दूध का समर्थन मूल्य बढ़ा, ऊना में लगेगा पोटैटो प्रोसेसिंग प्लांट
Himachal Budget 2025 : शिमला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) अपना तीसरा बजट इस वक्त हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पेश कर रहे हैं। सीएम ने गाय-भैंस के दूध का समर्थन मूल्य बढ़ाने (Buffalo Milk Support Price Increase) व ऊना में पोटैटो प्रोसेसिंग प्लांट (Potato Processing Plant in Una) लगाने का भी बजट में प्रावधान किया है। गाय के दूध के खरीद मूल्य को 45 से बढ़ाकर 51 रूपए और भैंस के दूध के मूल्य को 55 से बढ़ाकर 61 रूपए प्रतिलीटर करने का बजट में प्रावधान किया गया है। यानी भैंस और गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6-6 रूपए की बढ़ोतरी की गई है। पशुपालकों को 2 रूपए की परिवहन सब्सिडी भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Himachal Budget 2025 : मुख्यमंत्री पर्यटन Startup Scheme होगी शुरू, होटल- Homestays बनाने को ब्याज में मिलेगी छूट
-राहुल