-
Advertisement

Himachal Budget 2025 : पंचायती राज व नगर निकाय प्रतिनिधियों का मानदेय व MNREGA की बढ़ गई दिहाड़ी
Himachal Budget 2025 : शिमला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपना तीसरा बजट इस वक्त हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पेश कर रहे हैं। सीएम सुक्खू ने बजट में नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर और काउंसलर के मानदेय में एक हज़ार प्रतिमाह बढ़ोतरी की है। निगम मेयर को अब 25,000 रुपए, उपमहापौर को 19,000 और पार्षद को 94,00 मानदेय मिलेगा। नगर परिषद अध्यक्ष को 10,800 रुपए, उपाध्यक्ष को 89,00 रुपए, पार्षद को 45,00, नगर पंचायत प्रधान को 9,000 रुपए, उपप्रधान को 7,000 रुपए, सदस्य को 45,00 रुपए मानदेय मिलेगा। शहरी विकास क्षेत्र में 656 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया।
जिला परिषद अध्यक्ष के मानदेय में 1000 रुपए बढ़ोतरी
पंचायत प्रधान, उपप्रधान और सदस्य के मानदेय (Honorarium of Panchayati Raj Representatives) में 300 की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह जिला परिषद अध्यक्ष के मानदेय में 1000 रुपए बढ़ोतरी के बाद 25,000 रुपए प्रतिमाह किया गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष को 19000 रुपए, सदस्य को 8300 रुपए, पंचायत समिति अध्यक्ष को 12000 रुपए, उपाध्यक्ष को 9000 रुपए, सदस्य को 7500 रुपए, पंचायत के प्रधान को 7500 रुपए और उपप्रधान को 5100 रुपए मिलेंगे। जबकि पंचायत सदस्यों को प्रति बैठक 1050 रुपए देने का प्रावधान किया गया है।
मनरेगा मजदूरों के लिए व्यापक योजना
सीएम ने बजट पेश करते हुए बताया कि मनरेगा मजदूरों के लिए व्यापक योजना लागू की जाएगी। इसके तहत (MNREGA Wages Increased) मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 20 रुपए बढ़ाकर 320 रुपए करने की बात भी उन्होंने कही।
-संजू चौधरी