-
Advertisement
कैबिनेट फैसलेः पुलिस विभाग में भरे जाएंगे कांस्टेबल के 1226 पद, यहां पढ़े डिटेल
शिमला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई विभागों में पद भरने के लिए मंजूरी दी गई। इन में पुलिस व उद्योग विभाग प्रमुख है। हिमाचल पुलिस (Himachal Police)को मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1226 पद भरने का निर्णय लिया, जिसमें 877 पुरुष कांस्टेबल, 292 महिला कांस्टेबल और 57 कांस्टेबल ड्राइवर शामिल हैं।
अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उद्योग विभाग(Industry Department) में खनन निरीक्षक के 12 पद, सहायक खनन निरीक्षक के 24 पद और खनन गार्ड के 38 पद भरे जाएंगे।
बागवानी विभाग में बागवानी विस्तार अधिकारियों के 50 पद भरने का निर्णय लिया गया। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी सहायक के 10 पद भरने को भी मंजूरी दी।
लोगों को विशिष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर के विभिन्न विभागों में एसोसिएट और सहायक प्रोफेसर के 8 पद और आईजीएमसी शिमला में सहायक प्रोफेसर का एक पद सृजित करने और भरने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में ऊना जिले में पुलिस पोस्ट टाहलीवाल को पुलिस स्टेशन के रूप में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों के सृजन और भरने को भी मंजूरी दी गई।