- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में यहां हो रही कैबिनेट (Cabinet) बैठक में फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) के 113 पदों पर भर्ती की मंजूरी मिल गई है। इस मुद्दों को लेकर कैबिनेट (Cabinet) में लंबी चर्चा हुई। चर्चा के बाद कैबिनेट ने फॉरेस्ट गार्ड के 113 पद भरने को मंजूरी दे दी है।
हिमाचल में फॉरेस्ट गार्डों (Forest Guard) की कमी के लिए यह पद महत्वपूर्ण होंगे। कैबिनेट (Cabinet) में हेल्थ विभाग की सहारा योजना को नीतिगत मंजूरी मिल गई है। सहारा योजना के तहत कैंसर, लकवा और किडनी रोग सहित 8 रोगों से पीड़ितों के परिवारों को प्रति माह 2 हजार पेंशन मिलेगी। यह पेंशन लाइफ टाइम मिलेगी।
वहीं, प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए रोड सेफ्टी सेल बनाने पर भी कैबिनेट (Cabinet) में सहमति बनी है। इस क्लब में डीएसपी व पीडब्ल्यूडी एक्सईन आदि शामिल होंगे। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक जारी है। ताजा अपडेट के लिए हिमाचल अभी अभी से जुड़े रहें।
- Advertisement -