- Advertisement -
शिमला। हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet) की एक महत्वपूर्ण बैठक सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। कैबिनेट ने प्रदेश में बस किराये (Bus fare) में 25 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। तीन किलोमीटर यात्रा करने के लिए अब 5 रुपए की जगह 7 रुपए किराया लगेगा। वहीं, पहाड़ी और मैदानी इलाकों में तीन किलोमीटर के बाद 25 फीसदी किराये में वृद्धि होगी। साथ ही एचआरटीसी की बसों (HRTC Bus) में मौजूदा एमपी और एमएलए को मिलने वाली मुफ्त बस यात्रा को खत्म कर दिया गया है। ना ही प्रदेश और ना ही प्रदेश के बाहर यह सुविधा मिलेगी। वहीं, पूर्व एमएलए और पूर्व एमपी को यह सुविधा मिलती रहेगी। इसके अलावा 108 एंबुलेंस को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पुरानी एंबुलेंस को रिप्लेस कर 38 नई एंबुलेंस खरीदने को मंजूरी दी है।
- Advertisement -