- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई Jai Ram Govt ने नौकरियों का पिटारा खोला है। Himachal Cabinet Meeting में HRTC में 1235 पद TMPA के भरने को मंजूरी दे दी है। यह बैठक CM Jai Ram Thakur की अध्यक्षता में हुई।
H.P. Secretariat Administration Department (SAD) में 200 पद क्लर्क अनुबंध आधार पर व 25 पद जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर अनुबंध आधार पर भरने को मंजूरी दी गई है। पीडब्ल्यूडी में 100 पद जेई सिविल और 20 पद जेई (Mechanical) के भरे जाएंगे। पीडब्ल्यूडी में ही 25 पद Assistant Engineer (Civil) व दो पद Assistant Engineer (Electrical) के भरने को हरी झंडी मिली है। आयुर्वेद विभाग में राज्य औषधीय पौध बोर्ड के अंतर्गत कंस्लटेंट के दो पद तथा डाटा एंट्री आपरेटर के दो पद भरने की मंजूरी प्रदान की। बैठक में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा प्रायोजित आयुर्वेद विभाग में कार्यक्रम प्रबंधन इकाई की स्थापना के लिए विभिन्न श्रेणियों के सात पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया।
- Advertisement -