-
Advertisement
#Cabinet: अभी बंद रहेंगे School और कॉलेज, दफ्तरों में आएंगे आधे कर्मचारी- 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में कोरोना (Corona) रोकथाम को लेकर बड़े निर्णय लिए हैं। हिमाचल में अभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। कोरोना महामारी के चलते सरकार ने 31 दिसंबर तक स्कूल (School) और कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया है। इस अवधि के दौरान 26 नवंबर से ऑनलाइन (Online) क्लासें जारी रहेंगी। ऑनलाइन क्लासें विंटर में भी जारी रहेंगी। स्कूल और कॉलेज के ऑफिस खुले रहेंगे। प्रिंसिपल कार्यालय आएंगे, लेकिन टीचर घर से ही काम करेंगे। विंटर स्कूल 31 दिसंबर के बाद 1 जनवरी से 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। पर ऑनलाइन क्लासें जारी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: #Himachal में पिछले 9 दिन में Corona के 5023 नए मामले और 106 ने तोड़ा दम-5136 ठीक
सरकारी कार्यालयों (Government Offices) में अब आधे ही कर्मचारी बुलाएं जाएंगे। यानि की क्लास थ्री और क्लास फॉर कर्मचारी पचास फीसदी पहले दिन और पचास फीसदी अगले दिन बुलाए जाएंगे। रोस्टर कार्यालय प्रभारी तय करेंगे कि किन कर्मचारियों किस दिन बुलाना है। जारी होने के बाद से यह आदेश 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। इसके अलावा चार जिलों शिमला (Shimla), कांगड़ा, मंडी व कुल्लू में 24 नवंबर और 15 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है। रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक मूवमेंट पर प्रतिबंध रहेगा। शादियों के लिए अनुमति लेनी होगी। साथ ही नाइट बसें भी नहीं चल सकेंगी। राजनीतिक रैलियों (Political Rallies) पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध 15 दिसंबर तक लागू रहेगा। जनमंच कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। पब्लिक प्लेस में बिना मास्क (Mask) घूमने वाले लोगों का अब एक हजार रुपये का चालान होगा।