- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कंटेनमेंट जोन से बाहर आने वाले स्कूलों को 21 सिंतबर से खोला जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों को 50 प्रतिशत शिक्षकों और गैर- शिक्षक कर्मचारियों को स्कूल में बुलाने की अनुमति दी गई है। इसमें 9 से 12 कक्षा के बच्चे स्कूल आ सकते हैं। लेकिन उसके लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी। बैठक में लोक निर्माण विभाग में सात कनिष्ठ अभियंताओं (आईटी) को उनकी योग्यता के अनुसार 23-11-2015 से नियमित करने का निर्णय लिया गया, जिन्हें पहले कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में नियमित किया गया था। कैबिनेट ने शैक्षिक सत्र 2020-21 से मंडी जिले के वानिकी और बागवानी, थुनाग के सरकारी कॉलेज में वानिकी में बीएससी (ऑनर्स) शुरू करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी। बैठक के दौरान उद्योग विभाग की ओर से बल्क ड्रग पार्क बनाने के लिए ऑनलाइन प्रेजेंटेशन दी गई। इसके अलावा सहकारिता विभाग में जेओई के 50 पद तथा चालकों के पद भी भरे जाएंगे।
- Advertisement -