-
Advertisement
जयराम कैबिनेट की बैठक शुरू, #Christmas व #NewYear पर मिल सकती है कुछ ढील
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। अभी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बैठक में मौजूद नहीं हैं। इस बैठक में क्रिसमस व न्यू ईयर (Christmas and New Year) के लिए प्रदेश में आने वाले पर्य़टकों के लिए नियमों में कुछ ढील दी जा सकती है। प्रदेश के चार जिलों शिमला, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) को पांच जनवरी 2021 तक जारी है। इसके साथ ही इन जिलों में नव वर्ष का जश्न मनाने की अनुमति नहीं है। जाहिर है राजधानी शिमला के अलावा मैक्लोडगंज व मनाली में लोग क्रिसमस के अलावा न्यू ईयर मनाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में सरकार इस मामले में कुछ फैसला लेती हैं तो बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें: #Himachal_Cabinet: चार जिलों में #Night_Curfew और फाइव डे वीक को लेकर बड़ा फैसला
जाहिर है हिमाचल (Himachal Pradesh) में नाइट कर्फ्यू का असर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यकों पर भी पड़ा है। कम संख्या में पर्यटकों के आने से होटल व्यवसाय सीधे तौर पर प्रभावित हुआ है। इस संबंध में पिछले दिनों होटल ऐसोसिएशन की बैठक में सरकार से कुछ राहत देने की बात कही थी। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों पर सरकार कोई फैसला ले सकती है। पिछली कैबिनेट की बैठक में सरकार ने स्कूल व कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया था। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाली बैठक में इस पर कोई निर्णय हो सकता है।

