Home»HP-1 • शिमला» कैबिनेटः करूणामूलक आधार पर नौकरियों में छूट
कैबिनेटः करूणामूलक आधार पर नौकरियों में छूट
Update: Friday, March 1, 2019 @ 7:45 PM
- Advertisement -
शिमला। कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में करूणामूलक आधार पर दी जाने वालीं नौकरियों (Jobs) में छूट (Concession) पर मुहर लगी है। आयु सीमा और आय सीमा में छूट दी गई है। आय सीमा में छूट देकर इसे दो लाख रुपए कर दिया है। मौजूदा पॉलिसी के तहत कर्मचारी की आयु 50 साल होने की शर्त क समाप्त कर दिया है।
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) की अध्यक्षता में पांच बजे शुरू हुई कैबिनेट की बैठक में करूणामूलक आधार पर नौकरियों में छूट देने का एजेंडा भी लगा था। लंबी चर्चा के बाद आयु व आय में छूट पर सहमति बनी। कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है। ननखड़ी में तहसील वेलफेयर ऑफिस खोलने को को मंजूर मिली है। चौपाल के घुंड में जमा दो के लिए साइंस क्लास को भी स्वीकृति मिली है। कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting)अभी जारी है। बाकी अपडेट के लिए हिमाचल अभी अभी के साथ जुड़े रहें।