-
Advertisement

अब परसों कहां होगी Jai Ram कैबिनेट की बैठक, क्या होंगे मुद्दे- जाने
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट (Cabinet) की बैठक आठ मई को आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे पीटरहाफ में आयोजित होगी। पहले यह बैठक प्रदेश सचिवालय शिमला में आयोजित होनी था लेकिन अब यह पीटरहॉफ में होगी। उम्मीद है कि कोरोना के चलते देश व प्रदेश में चल रहे कर्फ्यू (Curfew) से प्रभावित हुई प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए औद्योगिक इकाइयां शुरू करने और छोटे उद्योगों को और अधिक छूट प्रदान की जा सकती है। हिमाचल में अपने घर लौट रहे लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में लिए गए फैसलों को कैबिनेट मंजूरी देगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलियों को वापस घर ला रहे HRTC चालकों-परिचालकों की मौत पर इतने लाख देगी Jai Ram Govt
जाहिर है कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को शिमला स्थित सचिवालय में मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में पर्यटन, परिवहन, उद्योग, कृषि आदि विभिन्न क्षेत्रों को आर्थिक सहायता देने पर चर्चा की गई थी। इस बैठक में पर्यटन, परिवहन और शहरी गरीबों को विशेष राहत प्रदान करने पर भी मंत्रणा की गई। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। इस दिशा में क्वारंटीन केंद्रों की संख्या बढ़ाने और इन केंद्रों को और अधिक सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए गए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group