- Advertisement -
शिमला। यहां सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में पंचायत चौकीदारों का वेतन बढ़ाने को मंजूरी मिली है। पंचायत चौकीदारों को एक अप्रैल 2019 से चार हजार की जगह 4500 रूपए वेतन मिलेगा। साथ ही लिमिटेड सीधी भर्ती से क्लर्क की लिखित परीक्षा पास करने वाले क्लास फोर कर्मचारियों को भी सौगात मिली है। उन्हें टाइपिंग टेस्ट के लिए एक और मौका दिए जाने पर सहमति बनी है।
साथ ही सराज दीप उत्सव थुनाग मंडी को जिला स्तरीय मेला घोषित करने को स्वीकृति दे दी है। भावानगर और सांगला किन्नौर में फायर पोस्ट खोलने का निर्णय लिया है। यहां पर12 पद विभिन्न श्रेणियों से सृजित और भरने को मंजूरी दी है। कांगड़ा जिला के पुलिस स्टेशन भवारना में 15 पद विभिन्न श्रेणियों के सृजित करने को मंजूरी दी है। जसवां परागपुर में नया पॉलिटेक्निक खोलने को हरी झंडी मिली है। यहां पर विभिन्न श्रेणियों के 80 पद सृजित और भरने को भी मंजूरी प्रदान की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
- Advertisement -