-
Advertisement
First Hand: बर्फबारी जयराम Cabinet पर पड़ी भारी, चार ही मंत्री मौजूद, अन्य वर्चुअली जुड़े
शिमला। बर्फ़बारी के बीच आज हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet)की बैठक शुरु हो गई है। शिमला में भारी बर्फबारी (Snowfall) के बीच सचिवालय में (CM Jai Ram Thakur) सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता कुछ देर पहले शुरु हुई इस बैठक में कई मंत्री नहीं पहुंच पाए है। इस समय जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, वन मंत्री राकेश पठानिया, तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मार्कंडेय, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज उपस्थित है। सड़के बंद होने के कारण जो मंत्री बैठक में नहीं पहुंच पाएं हैं वो वर्चुअली जुड़ें हैं।
यह भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच शिमला वाले तरस गए दूध-ब्रेड के लिए-पैदल पहुंचे ऑफिस
इस बैठक में स्कूल खोलने की समीक्षा की जा सकती है। सरकार पहली से पांच तक की स्थिति का रिव्यू करेगी। कैबिनेट की बैठक स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग प्रस्तुति देगा। इसके अलावा इस बैठक में हिमाचल प्रदेश विस का बजट सत्र निर्धारित करने के बारे में निर्णय होगा। कोरोना के चलते सरकार से शीतकालीन सत्र को रद्द कर दिया था। ऐसे में बजट सत्र में प्रदेश का बजट परित किया जाना है और कई अहम मुद्दो पर चर्चा होना है। ऐसे में सत्र कब हो सकता है इसके बारे में निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि पहली फरवरी से हिमाचल में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों की 5वीं और 8वीं से 12 वीं तक क्लासें शुरू हो गई हैं। मंडी के सरकाघाट उपमंडल को छोड़कर बाकी सभी जगह स्कूल खुल गए हैं। आज की बैठक में इन स्कूलों की समीक्षा की जाएगी और शिक्षा विभाग बैठक में कोरोना संक्रमित शिक्षकों और स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति के बारे में जानकारी देगा।