-
Advertisement

हिमाचल कैबिनेट की बैठक: बस किराया बढ़ाने के साथ इन फैसले पर लग सकती है मुहर
Himachal Cabinet: हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में होगी। आज की बैठक में बस किराया बढ़ोतरी पर फैसला हो सकता है। निजी बस ऑपरेटर (Private bus operators) न्यूनतम बस किराया 5 से बढ़ाकर 15 रुपये करने की मांग कर रहे हैं। इन का तर्क है कि हिमाचल में सामान्य किराया पूरे देश में सबसे अधिक है और न्यूनतम किराया देश में सबसे कम है। इस के अलावा कर्मचारियों के तबादलों पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर कैबिनेट की मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है।
करुणामूलक आधार पर नौकरी देने का मामला भी सरकार के पास लंबित पड़ा है। इसके लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित की गई है। हालांकि इस उप समिति ने 15 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट सरकार को देनी है। ऐसे में इसको लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।
-संजू चौधरी